header ads

गणतंत्र दिवस आ गया | Hindi poem by Abhijit Das

गणतंत्र दिवस गया



देखो फिर से गणतंत्र दिवस  गया

आते ही हमारे दिलो-दिमाग पर छा गया,

यह हमारे देश के राष्ट्रीय त्योहार है

इस अबसर का हमें रहता विशेष इंतजार।

 

गणतंत्र दिवस पर हम 

फूलों से तिरंगा को सजाते

तिरंगा फहराकर गीत खुशी से गाते |

 

हर साल २६ जनवरी को 

होता है वार्षिक आयोजन,

स्कूल में होता है शिक्षकों का मजेदार भाषण।

 

इतिहास इसका है बहुत पुराना

संघर्ष का था वो जमाना,

इसकी रक्षा में वीरों ने अपना रक्त बहाया

गणतंत्र दिवस फिर से आया।


***********************


श्री अभिजित दास 

कक्षाः आठवी

छयगाँव सरकारी मजलीया विद्यालय

छयगाँव


चित्रण : मनबीनी दास

Post a Comment

0 Comments