हम भारत माँ की संतान हैं
भारत देश हमारा है
हम इसके संतान हैं
मान है, शान है
हमारा देश हमारा गौरव है।
जन्मभूमि के लिए हम जान देंगे
वीर शहीदों को सदा याद रखेंगे।
नये-नये तत्वों की सदा खोज करेंगे
देश को सदा आगे बढ़ायेंगे।
साथ मिलकर हम इतिहास लिखेंगे
देश को सदा ऊँचा रखेंगे |
हम भारत माँ की संतान हैं ||
*****************
कणिका दास
सातवीं कक्षा
छयगाँव शिक्षाखण्ड
छयगाँव सरकारी मजलीया विद्यालय
चित्रण : संगीता काकति
0 Comments