पेड़
पेड़ लगाओ , धरती बचाओ
हरा भरा जीवन बनाओ,
धरती के उपहार है पेड़
सबके जीवन के आधार है पेड़ ।
जंगल के परिवार पेड़ है
चिड़ीया के घर-बार पेड़ है,
पेड़ हमें बाढ़ से बचाते हैं
यह प्रदूषण को दूर करते है।
मानव कितना आत्याचारी है
काटकर पेड़ों को
खुद पर कुल्हाड़ी
मारते है ,
पेड़ लगाओ , परिवेश निर्मल बनाओ |
आओ पेड़ लगाए हम ।
जीवन सुखी बनाए हम ||
**************
कक्षाः नवीं
छयगांव हायर सेकडंरी स्कूल
चित्रण : तन्द्रा दे
0 Comments