कर्मयोगी
(कामरूप जिला के विद्यालय निरीक्षक तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्रीमान अपूर्व ठाकुरिया जी के नाम )
अपने कर्म के बलबूते
समाज को जिसने महकाया
अपने दूरदर्शी चिंताओं से
आपने नई रास्ता दिखाया |
नई उम्मीद जगाये
शिक्षाक्षेत्र के चमकता सितारा
स्पष्ट स्वच्छंद की प्रतिमूर्ति
सादा जीवन उच्च विचार
कर्मयोगी अपने पथ पर
अडिग अटल अविचल |
मालव्य दास l
हिंदी शिक्षक,
छमरीया हाईस्कूल l
शिक्षाखंड : छमरीया, कामरूप l
0 Comments