header ads

হিন্দী কবিতা, प्यारी माँ, सुहाना आखतारा

 प्यारी माँ


गुल ने गुलशन से
गुलफ़ाम भेजा है ,
सितारों ने गगन से
माँ के लिए सलाम भेजा है ।

संवेदन है , भावना है ,
रहस्य है माँ । 
जीवन के फूलों में खुशबू का
आभास है माँ ।

माँ त्याग है , तपस्या है ,
सेवा है माँ ... 
जिंदगी की कड़वाहट में अमृत की प्याली है माँ ।
पृथ्वी है , जगत है ,
धरा है माँ ...

माँ बिना इस सृष्टि की
कल्पना अधूरी है
माँ की जीवन का
कोई पर्याय नहीं है ...
माँ का महत्व दुनिया के
कोई भी चीजों से कम नहीं ...






सुहाना आखतारा
कक्षा : बारहवीं
तुलसीबारी बहुमुखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शिक्षा खंड : रंगिया

Post a Comment

0 Comments